YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

"दिल्ली क्राइम" के ‎लिये ‎र‎सिका दुग्गल ने पु‎लिस स्टेशन में ‎बिताया वक्त

"दिल्ली क्राइम" के ‎लिये ‎र‎सिका दुग्गल ने पु‎लिस स्टेशन में ‎बिताया वक्त

"दिल्ली क्राइम" के ‎लिये ‎र‎सिका दुग्गल ने पु‎लिस स्टेशन में ‎बिताया वक्त
 अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने वेब सीरीज "दिल्ली क्राइम" के दो सीजन में अपने किरदार के लिए तैयारी करने के ‎लिये चंडीगढ़ में कुछ दिनों के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ अपना वक्त बिताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि वह कभी भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हो सकती हैं। उन्होंने कहा ‎कि "मुझे नहीं लगता है कि मैं इस किरदार के लिए कभी भी पूरी तरह से तैयार हो सकती हूं। कार्य प्रगति पर है और इसके बारे में यही रोमांचक बात है।" उन्होंने आगे कहा ‎कि "पुलिस स्टेशन में एक ही दिन बिताना सच्चाई से सीधा सामना करने जैसा था और इससे इस बात का भी तकाजा लगा कि हम सब इन वास्तविकताओं से कोसों दूर हैं और हां, यह बात भी समझ में आई कि वास्तविकता कल्पना से कहीं ज्यादा मनोरंजक है।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने पुलिस स्टेशन में अफसरों को काम करते देखते हुए काफी सारा समय बिताया। उम्मीद करती हूं कि काम में इस अनुभव की झलक देखने को मिलेगी, हालांकि यह अमूल्य रहा।" इसके बाद उन्होंने कहा ‎कि "मैं दोबारा नीति बनने के लिए रोमांचित और नर्वस हूं। यह किसी पुराने दोस्त से मिलने जैसा है-आपको सामान्य चीजें पता है, लेकिन फिर भी जानने के लिए बहुत कुछ है।"  नेटफ्लिक्स के इस शो में रसिका, नीति सिंह नामक पुलिस अफसर के किरदार में हैं। इसकी कहानी निर्भया सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर आधारित है जिसे साल 2012 में देश की राजधानी में अंजाम दिया गया।

Related Posts