YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

अहमदाबाद से मुंबई को रवाना हुई तेजस एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

अहमदाबाद से मुंबई को रवाना हुई तेजस एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

अहमदाबाद से मुंबई को रवाना हुई तेजस एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
 अहमदाबाद-मुंबई के बीच आज से देश की पहली कॉपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शुरू हो गई| गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और रेल मंत्री पियूष गोयल तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया| हांलाकि यात्रियों के लिए यह ट्रेन 19 जनवरी से चलेगी| अहमदाबाद से आज सुबह 10.30 बजे प्रस्थालन कर शाम 16.45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 09425 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सचप्रेस मुंबई सेंट्रल शाम 17.15 बजे प्रस्थातन कर आज रात 23.30 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। 
19 जनवरी 2020 से अपनी नियमित सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 82902/82901 तेजस एक्सचप्रेस अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच गुरुवार को छोड़कर सप्ताजह में 6 दिन चलेगी।  नियमित सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 82902 तेजस एक्साप्रेस अहमदाबाद से 6.40 बजे प्रस्थासन कर उसी दिन 13.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्स्प्रेस मुंबई सेंट्रल से 15.40 बजे प्रस्थायन कर उसी दिन 21.55 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेंशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयरकार एक्जिक्यू1टिव क्लासस एवं एसी चेयरकार डिब्बेत होंगे। 
इस ट्रेन में ऑन बोर्ड सर्विस स्टााफ द्वारा यात्रियों को भोजन परोसा जायेगा। ट्रेन में चाय और कॉफी की वेंडिंग मशीनें भी उपलब्धे रहेंगी। यात्रियों द्वारा मांगे जाने पर RO मशीनों के ज़रिये पीने का पानी प्रदान किया जायेगा। यह ट्रेन यात्रियों को विश्व स्तRरीय सुख-सुविधाएँ प्रदान करेगी। पूर्ण रूप से वातानुकूलित इस आधुनिकतम इंटीरियर वाली ट्रेन में स्लावइडिंग डोर, पर्सनलाइज्डव रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, अटेंडेंट कॉल बटन, बायो-टॉयलेट, ऑटोमेटिक प्रवेश एवं निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरे, रिक्लाइइनिंग सुविधा, आरामदायक सीटें आदि अनेक आधुनिक विशेषताएँ मिलेगी

Related Posts