सीएए के खिलाफ प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट को शाहीन बाग बनने से रोका
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में तुर्कमान गेट में पर जमे प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को आसफ अली रोड पर जाम लगाने की कोशिश की थी। हालांकि दिल्ली पुलिस की इस बार पूरी तैयारी थी। इसके चलते ही पुलिस ने इन्हें रोड से तुरंत हटा दिया और शाहीन बाग जैसी स्थिति नहीं हो सकी। हालांकि इसके बाद शाम को एक बार फिर से प्रदर्शनकारी जुटने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मेन रोड से परे ही रखा।
शाहीन बाग की गलती से पुलिस ने इस बार सबक लिया था। दरअसल शाहीन बाग के मामले में पुलिस ने शुरुआत में सोचा था कि छोटा प्रदर्शन है और जल्दी ही लोग हट जाएंगे। हालांकि पुलिस का अनुमान गलत निकला और भारी संख्या में लोग पहुंच गए। तुर्कमान गेट में प्रदर्शनकारियों के सामने आए विडियोज के मुताबिक पुलिस ने उस वक्त ही उन लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया, जब संख्या कम थी। यही नहीं उनमें से कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया था।
रात को दो बजे से ही पुलिस ने आसफ अली रोड पर बैरिकेडिंग कर दी थी। प्रदर्शनकारियों को जुटने या फिर टेंट वगैरह लगाने की कोई छूट नहीं थी। महिलाओं को डील करने के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की थी। यही नहीं प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने वाले वक्ताओं को लेकर भी पुलिस ने चेतावनी दी थी कि वे कोई भड़काऊ भाषण नहीं देंगे