दिल्ली में वोटिंग से पहले खुलेगी कालिंदी कुंज रोड
पिछले एक महीन से से भी अधिक समय से कालिंदी कुंज रोड बंद पड़ी है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड को खुलवाने के लिए साउथ-ईस्ट जिला पुलिस काफी प्रयास कर रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी रोड से हटने को लिए तैयार नहीं हैं। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों का कोई उचित नेतृत्व नहीं है। यही वजह है कि इन्हें हटाने में समस्या आ रही है और जो लोग इन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, वह खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। यही दो समस्याएं पुलिस के सामने आ रही हैं। पिछले दिनों प्रदर्शनकारियों के एक नेता ने बोल दिया था कि वह रोड की एक साइड खोलने के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ ही समय बाद उनकी बात को उन्हीं के लोगों ने दरकिनार कर दिया और रोड से नहीं हटे। भी साउथ-ईस्ट जिले के डीसीपी चिन्मय बिश्वाल, अडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश और शाहीन बाग थाने के एसएचओ समेत इलाके के एसीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के साथ लगातार कई मीटिंग की। अमन कमिटी से भी बात की गई। कुछ सहमति बनती दिखाई दे रही है, लेकिन प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जा रहा है कि वे किस दिन से रोड खोल देंगे। इस पूरे मुद्दे पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारी पूरी नजर रखे हुए हैं।
रीजनल
दिल्ली में वोटिंग से पहले खुलेगी कालिंदी कुंज रोड