निर्भया की मां को कोई कर रहा मिसगाइड, इस पर बेवजह राजनीति कर रहे जावड़ेकर : केजरीवाल
निर्भया की मां के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इस मामले में बेवजह राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा दिल्ली सरकार ने अपने काम को चंद घंटों में पूरा किया है। कुछ दिन पहले जब दया याचिका आई थी, तब कुछ ही घंटों में उसे खारिज कर राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि निर्भया के दोषियों को फांसी में विलंब करने में दिल्ली सरकार की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि आखिर हम क्यों देरी करेंगे। प्रकाश जावड़ेकर इस मामले में राजनीति कर रहे हैं, जो अच्छी बात नहीं है। केजरीवाल ने कहा, निर्भया की मां को कोई मिस गाइड कर रहा है।
हम तो चाहते हैं कि जल्द से जल्द निर्भया के दोषियों को फांसी हो। मुझे लगता है, निर्भया की मां को गलतफहमी हुई है। केजरीवाल ने कहा इस मामले में दिल्ली सरकार का कोई रोल नहीं है। न दिल्ली पुलिस हमारे पास है, न लॉ एंड आर्डर हमारे पास है। हमारे पास फाइल आती है, तो उसे इधर से उधर भेज देते हैं। सारा रोल केंद्र सरकार का है।
रीजनल नार्थ
निर्भया की मां को कोई कर रहा मिसगाइड, इस पर बेवजह राजनीति कर रहे जावड़ेकर : केजरीवाल