2020 में पहली बार पौराणिक फिल्म में एक साथ नजर आएंगे रितिक और अक्षय?
एशिया के सबसे सेक्सिस्ट कहलाने वाले बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और सबसे फिट अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म निर्माताओं की टॉप सूची में दर्ज हैं। जहां 2019 में रितिक ने 'वॉर' के जरिए साल की सबसे बड़ी हिट दी, वहीं अक्षय ने भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। अक्षय के पास 2020 में भी कई इंट्रेस्टिंग प्रोजेक्ट्स हैं। अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो रितिक और अक्षय पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि दोनों अभिनेताओं को एक पौराणिक ड्रामा में अहम किरदारों को निभाने के लिए अप्रोच किया गया है। यह फिल्म बड़े स्केल की बताई जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो राणा दग्गुबाती को भी फिल्म में हिरण्य कश्यप का रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया है। फिल्म से जुड़ी बाकी डीटेल्स की जानकारी आनी बाकी है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रितिक अब 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में नजर आ सकते हैं जिसका निर्देशन फराह खान कर रही हैं। हालांकि, उनकी तरफ से इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। बात करें अक्षय की तो वह 'लक्ष्मी बम', 'बेल बॉटम', 'सूर्यवंशी' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। फैंस अक्षय की इन फिल्मों का लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
2020 में पहली बार पौराणिक फिल्म में एक साथ नजर आएंगे रितिक और अक्षय?