YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शेयर बाजार में तेजी बरकरार

शेयर बाजार में तेजी बरकरार

विदेशी निवेशकों के बाजार में लगातार निवेश से मुम्बई शेयर बाजार में तेजी का माहौल जारी है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 300.58 अंक करीब 0.81 फीसदी मजबूत होकर 37,354.68 जबकि निफ्टी 85 अंक यानी 0.76 फीसदी उछलकर 11,253.05 पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को भी बाजार में तेजी रही थी। मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 195.55 अंक (0.53फीसदी) की उछाल के साथ 37,249.65 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 63.30 अंक (0.57फीसदी) मजबूत होकर 11,231.35 पर खुला। 9:25 बजे सेंसेक्स के 30 शेयरों में खरीदारी जबकि महज 1 शेयर में बिकवाली हो रही थी। उधर, निफ्टी के 46 शेयरों के भाव चढ़ चुके थे जबकि सिर्फ 4 शेयरों की कीमत घटी थी। इस दौरान सेंसेक्स के जिन शेयरों ने सबसे ज्यादा तेजी दिखाई, उनमें एनटीपीसी 2.24फीसदी, वेदांता 1.92फीसदी, पावर ग्रिड 1.83फीसदी, रिलायंस 1.60फीसदी, टाटा मोटर्स 1.56फीसदी, सन फार्मा 1.25फीसदी, एचसीएल टेक (1.25फीसदी, ओएनजीसी (1.21फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर (1.19 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.17फीसदी, यस बैंक 1.10 फीसदी आदि शामिल रहे। वहीं, निफ्टी के सबसे बढ़त वाले शेयरों में एनटीपीसी 2.97 फीसदी, टाइटन 2.23फीसदी, पावर ग्रिड 1.90 फीसदी, हिंडाल्को 1.64 फीसदी, वेदांता 1.61 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.59 फीसदी, लार्सन ऐंड टुब्रो 1.46 फीसदी, वेदांता 1.44 फीसदी, रिलायंस 1.37 फीसदी, और इंडियन ऑइल 1.24 फीसदी तक मजबूत हो गए। 
9:31 बजे तक भारती एयरटेल 0.36 फीसदी सेंसेक्स का एकमात्र गिरावट वाला शेयर था। वहीं, निफ्टी पर इस वक्त तक जिन छह शेयरों में गिरावट देखी गई, उनमें इन्फ्राटेल 2.25फीसदी, आइशर मोटर्स 1.02 फीसदी, बीपीसीएल 0.59 फीसदी, भारती एयरटेल 0.28 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 0.28 फीसदी और यूपीएल 0.23फीसदी तक टूट गए। सुबह निफ्टी हरे निशान पर था। 

Related Posts