YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

कॉपी कैट हैं सैफ अली: पूजा बेदी

कॉपी कैट हैं सैफ अली: पूजा बेदी

कॉपी कैट हैं सैफ अली: पूजा बेदी
-मजाक में पूजा ने फिल्म का पोस्टर कॉपी करने का लगाया आरोप 
 बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर अभिनेत्री पूजा बेदी ने अपनी फिल्म का पोस्टर कॉपी करने का आरोप मजाक-मजाक में लगाया है। भले ही अभिनेत्री पूजा बेदी ने सैफ को कॉपी कैट मजाक में कहा है, लेकिन सैफ की इस हरकत को ध्यान से देखने के बाद आपकी भी हंसी जरूर छूट जाएगी। फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' का यह आइकॉनिक पोस्टर तो आपको याद ही होगा। फिल्म के इस पोस्टर में 'पहला नशा' गाने के दौरान पूजा हवा से ऊपर की ओर उड़ती अपनी स्कर्ट को नीचे करने की कोशिश कर रही हैं। गाने के इस सीन में पूजा अपने बोल्ड अवतार में हैं, वे बार-बार अपनी स्कर्ट को नीचे करती हैं, लेकिन हवा का रुख कुछ ऐसा होता है, जिससे वह स्कर्ट नीचे करने में असफल हो जाती हैं। निर्देशक ने पूजा की इन अदाओं को फिल्म के पोस्टर में शामिल किया और पूजा की वह तस्वीर आइकॉनिक बन गई। फिल्म 'जवानी जानेमन' का एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें सैफ अली खान, ठीक पूजा बेदी की तरह अपने बाथ रॉब के साथ वही हरकत कर रहे, जो पूजा ने 'पहला नशा' के गाने में किया था। वैसे पूजा ने सैफ द्वारा उनकी अदाओं को कॉपी कर फिल्म का पोस्टर बनाने का जो आरोप लगाया है, वह मजाक में किया गया है। 'जवानी जानेमन' का यह तीसरा पोस्टर जब सामने आया तो पूजा पोस्टर देखते ही चौंक गईं, पोस्टर देखते ही वह अपनी बेटी अलाया से बोलीं कि 'जवानी जानेमन' के पोस्टर में सैफ ने उनकी अदाओं को कॉपी किया है। पोस्टर को लेकर हमसे हुई बातचीत में पूजा ने कहा, 'सैफ का यह लुक देख तो मेरी भी हंसी छूट गई थी, काफी समय तक मैं वह पोस्टर देख हंसती रही।' बता दें, फिल्म 'जवानी जानेमन' में सैफ अली खान और तब्बू के साथ पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला अपना डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है, जो लोगों को बहुत ही नया और कूल लग रहा है। फिल्म में सैफ और तब्बू का रोमांटिक ऐंगल है और अलाया उनकी बेटी के किरदार में हैं।

Related Posts