इन दिनों 'खाली पीली' के शूट में व्यस्त हैं अनन्या
अपनी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'पति पत्नी और वो' से सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'खाली पीली' के शूट में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के वई में हो रही है। ऐसा लग रहा है कि अनन्या पांडे फिल्म के सेट पर अच्छा समय व्यतीत कर रही हैं। इसका प्रूफ उनकी तस्वीरें और विडियोज हैं जो एक्ट्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अनन्या ने इंस्टाग्राम पर कुछ और फोटोज शेयर किए। इसमें बैकग्राउंड में खेत नजर आ रहा है। पिक्चर्स में वह डार्क ब्लू टैंक टॉप, डेनिम शॉर्ट्स और स्लाइडर्स के साथ दिख रही हैं। अनन्या ने पोज देने के अलावा फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के आइकॉनिक 'पलट' मोमेंट को भी रिक्रिएट किया। फिल्म के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा था कि वह एक इंटेंस रोमांटिक फिल्म का इंतजार कर रही थीं और 'खाली पीली' वैसी ही है।
उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें ईशान खट्टर के साथ काम करके काफी मजा आया। एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि पूरी फिल्म में रात के सीन्स ज्यादा हैं, ऐसे में उनके लिए रात में शूट करना भी एक चैलेंज था। बता दें अनन्या और ईशान पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। डायरेक्टर मकबूल खान की यह फिल्म 12 जून 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
इन दिनों 'खाली पीली' के शूट में व्यस्त हैं अनन्या