YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 परिणीति ने आयुष्‍मान के साथ गाया 'आज जाने की जिद न करो' तो फैंस हुए बेचैन

 परिणीति ने आयुष्‍मान के साथ गाया 'आज जाने की जिद न करो' तो फैंस हुए बेचैन

 परिणीति ने आयुष्‍मान के साथ गाया 'आज जाने की जिद न करो' तो फैंस हुए बेचैन
 बॉलिवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्‍मों जैसे साइना नेहवाल की बायॉपिक और 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। वह अभी दोनों ही फिल्‍मों की शूटिंग पूरी कर रही हैं। दोनों ही फिल्‍मों का फर्स्‍ट लुक जारी हो चुका है। दर्शक इन फिल्‍मों को उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। परिणीति ऐसी अभिनेत्री हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अब उन्‍होंने एक नया विडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। आखिरी बार 'जबरिया जोड़ी' में नजर आईं परिणीति ने इस बीच अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में एक पुराना विडियो शेयर किया है। इसमें उनके 'मेरी प्‍यारी बिंदु' के को-स्‍टार आयुष्‍मान खुराना भी नजर आ रहे हैं। विडियो में दोनों को मशहूर गाने 'आज जाने की जिद न करो' गाते हुए देखा जा सकता है। इस कूल विडियो को देखने के बाद फैंस इच्‍छा जाहिर कर रहे हैं कि दोनों जल्‍द ही कोई नई फिल्‍म साइन करें। इससे पहले निक जोनस ने एक पोस्‍ट शेयर की थी, जिसमें वह भाई केविन जोनस के साथ नजर आ रहे थे। दोनों भाइयों ने गाने पर साइन लैंग्‍वेज में टिकटॉक विडियो बनाया। परिणीति ने इस विडियो पर निक की टांग खींचते हुए लिखा, गड़बड़ करने के बाद भी एक्‍सप्रेशन नहीं बदला। 

Related Posts