ऑटो एक्सपो में नवीन तकनीक की लैस दिखेगी एमजी मोटर की कारें
अगले महीने ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो में कार कंपनियों का मेला लगने वाला है। इस ऑटो एक्सपो में चाइनीज ग्रुप एसएआईसी के मालिकाना हक वाली कंपनी एमजी मोटर इंडिया इंटरनेट, इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस कारों की झलक दिखाएगी। कंपनी इसमें अपने मौजूदा ग्लोबल पोर्टफोलियो और फ्यूचर प्लेटफॉर्म्स से सभी मार्केट सेगमेंट्स में 14 गाड़ियों का प्रदर्शन करेगी। एक्सपो में कंपनी के प्रोडक्ट लाइन-अप पर एमजी मोटर इंडिया के प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा, 'एमजी मोटर भारत में लंबे समय में इको-फ्रेंडली, नेक्स्ट जेनरेशन मोबिलिटी सेलूशन्स के अडॉप्शन में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह लक्ष्य हासिल करने के लिए हमारा ध्यान टेक्नॉलजी लीडरशीप हासिल करने और बाद में भारतीय ऑटोमोटिव स्पेस में अपनी पकड़ मजबूत करने पर है।' डिस्प्ले में लगी गाड़ियां हैचबैक, सिडैन और यूटीलिटी वीइकल में इंटरनेट, इलेक्ट्रिक, ऑटोनॉमस टेक्नॉलजी का प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने बताया, 'एक्सपो में दिखाए जाने वाले एमजी के सभी प्रोडक्ट इनोवेशन, कस्टमर्स के अनुभव और सस्टेनेबिलिटी आधारित डिवेलपमेंट पर जोर देंगे।'
एमजी मोटर इंडिया इस मोटर शो में दिलचस्पी दिखाने वाली कई चाइनीज ऑटोमेकर्स में से एक है। वह इस साल पहली बार एक्सपो का हिस्सा बनेगी। 6 फरवरी, 2020 को शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो में कुल मिलाकर 90 कंपनियां अपने प्रोडक्ट दिखाएंगी। इस मोटर शो के 15वें संस्करण में करीब 60 प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग होगी। रेवेन्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने महीने की शुरुआत में घोषणा की थी वह इस शो में 26 वीइकल्स का डिस्प्ले करने की तैयारी में है। इनमें उसके 4 ग्लोबल लॉन्च, 14 कमर्शियल वीइकल और 12 पैसेंजर वीइकल होंगे।
नेशन साइंस & टेक्नोलॉजी
ऑटो एक्सपो में नवीन तकनीक की लैस दिखेगी एमजी मोटर की कारें