27 जनवरी को लांच होगी एमजी जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी
एमजी जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में 27 जनवरी को लांच होगी। शुरुआत में एक हजार ग्राहकों के लिए यह शुरुवाती मूल्य पर उपलब्ध होगी। हेक्टर एसयूवी के बाद एमजी मोटर का यह दूसरा प्रॉडक्ट है। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग चालू है। कंपनी की बेवसाइट और चुनिंदा डीलरशिप पर ग्राहक इस 50 हजार में बुक किया जा सकता है। एमजी जेडएस ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 141 बीएचपी का पावर और 353एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 44.5 किलोवॉटप्रतिघंटा बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर 340 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। एमजी जेडएस ईवी की लिथियम-आयन बैटरी को 50 किलोवाट डीसी चार्जर से 40 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 किलोवाट चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 किलोवाट प्रतिघंटा चार्जर भी देगी।
साइंस & टेक्नोलॉजी
27 जनवरी को लांच होगी एमजी जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी