सैफ को नहीं भाया लव आज कल का ट्रेलर
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म लव आज कल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और उम्मीद के मुताबिक, इसे वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जैसा मिलना चाहिए था। कहने का मतलब है कि फिल्म के ट्रेलर को मिक्स रिऐक्शन मिला है। बल्कि ज्यादातर लोग तो इसे देखकर कनफ्यूज हैं। अब जब लोगों को ही इस फिल्म का ट्रेलर कनफ्यूज कर रहा है, तो फिर सोचिए सारा के पापा यानी सैफ अली खान को कैसा लगा होगा? क्योंकि यह फिल्म उन्हीं की 2009 में आई फिल्म लव आज कल का सीक्वल है, जिसमें सैफ वाला किरदार कार्तिक निभा रहे हैं तो दीपिका पादुकोण वाला किरदार सैफ की बेटी सारा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सैफ को सारा वाली लव आज कल का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आया। जब सैफ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखा है और वह अपनी बेटी सारा और बाकी टीम को शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी वाली लव आज कल का ट्रेलर ज्यादा अच्छा लगा था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सैफ को नहीं भाया लव आज कल का ट्रेलर