YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पूर्व ऑलराउंडर नाडकर्णी नहीं रहे

पूर्व ऑलराउंडर नाडकर्णी नहीं रहे

पूर्व ऑलराउंडर नाडकर्णी नहीं रहे 
पूर्व भारतीय क्रिकेटर बापू नाडकर्णी का निधन हो गया है। वह 86 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। नाडकर्णी उम्र संबंधी परेशानियों से पीड़ित थे। नाडकर्णी बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर थे। उन्होंने भारत की ओर से 41 टेस्ट मैचों में 1414 रन बनाए और 88 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर छह विकेट रहा है। वह मुंबई के शीर्ष क्रिकेटरों में शामिल थे। उन्होंने 191 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 500 विकेट लिए और 8880 रन बनाए। नासिक में जन्में नाडकर्णी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में 1955 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच भी इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 1968 में ऑकलैंड में खेला था। उन्हें लगातार 21 ओवर मेडन करने के लिए याद किया जाता है। मद्रास (अब चेन्नई) टेस्ट मैच में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 32-27-5-0 था। उन्हें किफायती गेंदबाजी करने के लिये जाना जाता था। पाकिस्तान के खिलाफ 1960-61 में कानपुर में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 32-24-23-0 और दिल्ली में 34-24-24-1 था। महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट करके नाडकर्णी को श्रद्धांजलि दी है।

Related Posts