YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

मम्मी-पापा नोट करें, 8 फरवरी को वोट करें 

मम्मी-पापा नोट करें, 8 फरवरी को वोट करें 

मम्मी-पापा नोट करें, 8 फरवरी को वोट करें 
 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय दिल्ली की ओर से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘मम्मी-पापा नोट करें, 8 फरवरी को वोट करें' आदि स्लोगन के साथ 250 प्राथमिक विद्यालयों के 1500 छात्रों ने मतदाताओं से वोट की अपील की। वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 250 प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रभातफेरी निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.रणबीर सिंह का कहना है कि 250 प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 1500 छात्रों द्वारा उनके विद्यालय परिसर के आसपास प्रभात फेरी निकाली। सुबह 9 से 10 बजे के बीच निकाली गई प्रभातफेरी में बच्चों ने पोस्टर, बैनर और विभिन्न स्लोगन के साथ दिल्ली के नागरिकों से 8 फरवरी को वोट करने की अपील की है। देवली, दक्षिणपुरी में जागरूक किया वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र देवली और दक्षिणपुरी में मतदाताओं की जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। देवली विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,30,702 मतदाता पंजीकृत हैं जिसमें से लोकसभा 2019 के चुनाव में 91,658 मतदाताओं ने ही मतदान किया था। इन दोनों स्थानों में अपनी कोशिश नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक कर मतदाताओं को जागरूक किया है।

Related Posts