6 से 9 फरवरी तक शराब बिक्री नहीं
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 दिन तक लगातार शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने और मतदाताओं में शराब की घटनाओं को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आबाकारी विभाग ने यह आदेश जारी किया है। आबकारी विभाग ने 6 फरवरी से 9 फरवरी तक शराब की दुकान बंद रखने का आदेश जारी किया है। चुनाव का प्रचार 6 फरवरी की शाम को थम जाएगा और 8 फरवरी को मतदान है। इसके अगले दिन यानी 9 फरवरी को गुरु रविदास जयंती होने की वजह से शराब की दुकान को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।