YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

जब तक केजरीवाल है, तब तक सारी चीजें फ्री रहेंगी: सीएम

जब तक केजरीवाल है, तब तक सारी चीजें फ्री रहेंगी: सीएम

जब तक केजरीवाल है, तब तक सारी चीजें फ्री रहेंगी: सीएम
 दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के शकूर बस्ती से उम्मीदवार सत्येंद्र जैन ने अपने चुनाव कार्यालय की शुरुआत की। सत्येंद्र जैन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे। इस दौरान सत्येंद्र जैन ने लोगों से वादा किया कि दोबारा सरकार बनने पर वो प्रदूषण से निपटने, सड़कों को बेहतर करने और दिल्ली को साफ करने के लिए काम करेंगे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'पांच साल पहले दिल्ली निवासियों ने हमें ईमानदारी के लिए वोट देकर भारी बहुमत से सत्ता सौंपी थी। हमने बड़ी ईमानदारी के साथ काम करके एक-एक पैसा बचाया। उसी पैसे से हमने महिलाओं की बस यात्रा फ्री की। दिल्लीवासियों को बिजली और पानी फ्री देने के साथ तमाम सुविधाएं दी। इस बार हमें काम के नाम पर वोट देना। आज तक किसी पार्टी में यह हिम्मत नहीं हुई, जो पांच साल सरकार चलाने के बाद आकर कह सके कि हमें काम पर वोट देना।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि ५ साल पहले आप लोगों ने करिश्मा करके दिखाया था। बीजेपी और कांग्रेस दो बड़ी पार्टियां थीं। हम तो कुछ भी नहीं थे। किसी को उम्मीद ही नहीं थी कि हम जीतेंगे। इसके बाद भी आप लोगों ने 70 में से 67 सीटें दे दी। एक छोटी पार्टी को भारी बहुमत देकर दिल्ली की सत्ता और जिम्मेदारी सौंपी थी। आप लोगों को लगा कि यह ईमानदार लड़के हैं। किसी से डरते नहीं है। एक मौका इन्हें मिलना चाहिए। आप लोगों ने नई पार्टी को वोट दिया है। हमारी एक ही ताकत थी कि हम कट्टर ईमानदार हैं। हम सरकार में आए और एक-एक पैसा बचाया। केजरीवाल मंत्री सतेंद्र जैन की तारीफ करते नजर आए। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन पेशे से आर्किटेक्ट हैं। फ्लाई ओवर बनाने के दौरान उनसे सलाह ली गई। वजीरपुर का फ्लाई ओवर 300 करोड़ रुपये में बनना था। सतेंद्र जैन की वजह से यह फ्लाई ओवर मात्र 200 करोड़ रु में बन गया और इसमें हमने 100 करोड़ रु बचाए। वहीं, बीजेपी शासित एमसीडी ने रानी झांसी फ्लाई ओवर बनाया है। वह फ्लाई ओवर 400 से 500 करोड़ रु में बनना था, लेकिन उसे बनाने में 1500 करोड़ रुपये खर्च किए गए। रानी झांसी फ्लाई ओवर को बनाने में 15 साल लग गए। सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले बार-बार कह रहे हैं कि दिल्ली निवासियों को मिल रही यह सभी सुविधा 31 मार्च को खत्म हो जाएंगी। मैं आज आप लोगों के बीच कहने जा रहा हूं कि जब तक केजरीवाल है, तब तक सारी चीजें फ्री रहेंगी। इसमें से कुछ भी खत्म नहीं होने वाला है। अलबत्ता, भाजपा या कांग्रेस को वोट दे दिए, तो जरूर सभी सुविधाएं खत्म हो जाएंगी।

Related Posts