भाजपा बिन दूल्हे की बारात, सीएम पद के लिए नहीं मिल रहे उम्मीदवारः संजय सिंह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा बिन दूल्हे वाली बरात है और उसका मुख्यमंत्री पद का चेहरा साफ नहीं हो सका है। आप का कहना है कि भाजपा को अरविंद केजरीवाल के सामने कोई ईमानदार मजबूत चेहरा नहीं मिल रहा है। आज मुख्यमंत्री पद का चेहरा सामने न लाने के बाद यह साफ हो गया है।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि आज लोगों को यह पता चल जाएगा कि भाजपा किस चेहरे को सामने रखकर चुनाव में उतरेगी। लेकिन आज भी लोगों को निराशा हाथ लगी क्योंकि भाजपा ने अपना चेहरा नहीं बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने अभी तक उम्मीदवार न घोषित कर बीजेपी ने आप को वॉक ओवर दे दिया है। आप सांसद के मुताबिक भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है। उनके पास नेतृत्व नहीं है और मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए आपस में ही लड़ाइयां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत के साथ जीत मिलेगी।
रीजनल
भाजपा बिन दूल्हे की बारात, सीएम पद के लिए नहीं मिल रहे उम्मीदवारः संजय सिंह