फिल्म "लव आज कल" का पहला पोस्टर हुआ रिलीज
बॉलिवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म "लव आज कल" का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। जिसका इंतज़ार फैन्स को काफी समय से था। लेकिन अब फर्स्ट लुक के साथ-साथ ट्रेलर लॉन्च का भी इंतज़ार खत्म होने जा रहा है। इससे पहले केवल दो फिल्मों में काम कर चुकीं सारा के फैन्स की सोशल मीडिया पर लंबी लिस्ट है। पिछलों दिनों खबर आई थी मेकर्स अपनी इस फिल्म का नाम जल्द अनाउंस करेंगे, क्योंकि इसका नाम अस्थाई तौर पर "आज कल" रखा गया था। मगर, अब इस पोस्टर से साफ हो गया है कि इस फिल्म का नाम भी "लव आज कल" ही रखा गया है। हालांकि, इस नाम के पहले #2020 और इसके बाद 1990 का इस्तेमाल किया गया है। इस फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम वीर होगा, वहीं सारा जो के किरदार में नजर आएंगी। इस पोस्ट में बताया गया है कि इस फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ होने जा रहा है। इस फिल्म को सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'लव आज कल' का सीक्वल बताया जा रहा है। इस फिल्म में सारा और कार्तिक पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। वैसे तो उनकी जोड़ी स्क्रीन पर छाने से पहले ही पॉप्युलर हो चुकी है। बता दें कि एक चैट शो में सारा ने कहा कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं और तभी से उनके रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा होने लगी। हालांकि इस चैट शो में सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं। इसके बाद कई तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें दोनों साथ देखे गए। इतना ही नहीं सारा का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए जहां कार्तिक बैंकॉक तक पहुंच गए थे, वहीं कार्तिक से मिलने के लिए सारा लखनऊ उनके फिल्मी सेट पर पहुंच गई थीं। इस फिल्म के सेट पर दोनों के एक-दूसरे के इश्क में भी पड़ने की खबरें आईं, हालांकि हाल ही में दोनों अलग होने की भी खबरें रहीं हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
फिल्म "लव आज कल" का पहला पोस्टर हुआ रिलीज