यदि आप व्हाट्सएप को अपडेट करने जा रहे हैं तो एक बार इसे जरूर पढ़िए। अगर आप नए फीचर्स की उम्मीद में सबसे पहले एप्स को अपडेट करने वाले बीटा यूजेर्स में से है, तो आपको बता दें कि व्हाट्सएप के अगले अपडेट में एक बग रिपोर्ट हुआ है। दरअसल व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन 2.19.66 में इस बग की वजह से फोटोस गायब होने की बात सामने आई है। यह बग लेटेस्ट अपडेट कर रहे व्हाट्सएप बीटा यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहा है। इसकी वजह से व्हाट्सएप चैट में मौजूद फोटोस डिलीट हो रही है। हालांकि अच्छी बात यह है कि ग्रुप चैट्स के लिए फोटोज गैलरी में सेव रहती है, तो यह वहां से डिलीट नहीं होती। ट्विटर पर इस प्रॉब्लम को शेयर करते हुए बीटा यूजर्स ने बाकी लोगों को इस अपडेट को डाउनलोड ना करने की हिदायत दी है। कई यूजर्स ने यह भी बताया कि इस प्रॉब्लम के लिए व्हाट्सएप फिक्स रिलीज कर चुका है। परंतु फिर भी यूजेर्स फोटोस डिलीट होने की प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं।
कही बीटा यूजर्स ने यह भी शिकायत की है, कि इसमें व्हाट्सएप स्टेटस देखना और ढूंढ पाना मुश्किल हो रहा हैं। इसमें स्टेटस ग्रे कलर की दिखाई देने लगते हैं, जिससे लगता है कि सामने वाले ने यूजर को ब्लॉक कर दिया है। दरअसल हाल ही में आईफोन में आने वाली एक प्रॉब्लम को फिक्स करने के लिए व्हाट्सएप में एक अपडेट किया था, इस प्रॉब्लम में फेस आईडी या पासवर्ड से कोई भी यूजर्स के चैट और मैसेजेस पढ़ सकता है। वहीं आईओएस पर व्हाट्सएप ने एक फीचर इंट्रोड्यूस किया है, जिसमें फेस आईडी या पासवर्ड की मदद से यूजर्स ऐप लॉक कर सकते हैं। यूजेस काफी समय से इस व्हाट्सएप लॉक की मांग कर रहे थे और जल्द ही नीच वह बाकी प्लेटफार्म पर भी रोल आउट किया जा सकता है। फिलहाल आईओएस एप पर ही दिए गए इस फीचर्स का लंबे समय से एंड्रॉयड यूजर्स भी इंतजार कर रहे हैं।
नेशन
व्हाट्सएप की अपडेटेड वर्जन में आया बग, खुद डिलीट हो रहे फोटोज