YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

उत्तर भारत में घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, विमान सेवा भी प्रभावित

 उत्तर भारत में घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, विमान सेवा भी प्रभावित

उत्तर भारत में घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, विमान सेवा भी प्रभावित 
 दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत इस समय  कोहरे की चपेट में है। इसका आवागमन पर भी असर पड़ा है। जहां कम विजिबिलिटी की वजह से कई उड़ानों में विलंब हो रहा है, तो रेलगाड़ियां भी देरी से चल रही हैं।  पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय क्षेत्र में मौसम में बदलाव के संकेत हैं। आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्यप्रदेश बंगाल और बिहार के कुछ क्षेत्रों में घना कुहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश में तापमान में गिरावट हो सकती है। 
वहीं, दिल्ली आने वाली 14 ट्रेनें सोमवार को एक से 5।30 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। सबसे ज्यादा देरी से गोवा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस है, जो 5।30 घंटे 30 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं। राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से चल रही हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2।30 घंटे, गया-नई दिल्ली महबोधि एक्सप्रेस 4।15 घंटे, डिब्रूगढ़-दिल्ली महबोधि एक्सप्रेस 4।30 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 2।15 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 2।30 घंटे, सिगरौली-निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस 3।15 घंटे, अंबेडकर नगर-मालवा एक्सप्रेस 1।45 घंटे, यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 3।15 घंटे, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4।30 घंटे और रक्सौल-आनन्द विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 2।15 घंटे की देरी से चल रही हैं।

Related Posts