YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में विराट और बूमराह शीर्ष पर

आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में विराट और बूमराह शीर्ष पर

आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में विराट और बूमराह शीर्ष पर 
 भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले ओर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। विराट पहले जबकि रोहित दूसरे स्थान पर हैं। आईसीसी अंक तालिका पर नजर डालें तो विराट के 886 अंक और रोहित के 868 अंक हैं। विराट और रोहित की शानदार पारियों से ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अंतिम एकदिवसीय में शानदार जीत दर्ज की थी। पिछले कुछ समय के अंदर जब भी विराट और रोहित बल्लेबाजी में सफल रहे हैं टीम को जीत मिली है। 
वहीं एकदिवसीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच एक-एक स्थान ऊपर आये हैं। इसी के साथ ही वॉर्नर सातवें से छठे और फिंच 11वें से 10वें नंबर पर आ गए हैं। दूसरी ओर गेंदबाजों की एकदिवसीय रैंकिंग में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दूसरे और अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान तीसरे नंबर पर हैं।  बुमराह के 764 अंक हैं, बोल्ट के 737 व रहमान के 701 अंक हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाद कैगिसो रबाडा 684 लेकर चौथे स्थान पर वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस 673 अंक के साथ ही पांचवें स्थान पर फिसल गये हैं। 

Related Posts