YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

'सांड की आंख' में तापसी और भूमि की जोड़ी जमाएगी रंग

'सांड की आंख' में तापसी और भूमि की जोड़ी जमाएगी रंग

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अब सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली जा रही हैं। उनकी फिल्म बदला ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। फिल्म में तापसी एक बार फिर से बिग बी अमिताभ बच्चन के अपोजिट काम करती नजर आई हैं। यहां आपको याद दिला दें कि तापसी ने इससे पहले फिल्म पिंक में कमाल की एक्टिंग की थी। अब बदला ने पिंक के रिकॉर्ड को भी धाराशाई करने का काम किया है। अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक तापसी के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट आया है। इसके मुताबिक अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' में तापसी की जोड़ी भूमि पेडनेकर के साथ बनी है और दोनों ही अब इसमें रंग दिखाते नजर आएंगी। इस फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया जा चुका है, जिसमें तापसी और भूमि उपले थापती नजर आई हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ऑफिशियल ट्विटर हैंडेल में इस तस्वीर को पोस्ट किया गया है जिसमें गांव की दो महिलाएं कंडे थापती नजर आ रही हैं। ये दोनों तापसी और भूमि हैं जिनके बैक फोटो लिए गए हैं। इस प्रकार यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि गांव वाली महिलाओं के किरदार में तापसी व भूमि ही हैं और इस फिल्म की पृष्ठभूमि गांव की ही रहने वाली है। इससे पहले फिल्म के बारे में तापसी ने घोषणा करते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे भूमि और अनुराग संग बैठी नजर आई थीं। बहरहाल यह देखने वाली होगी कि सांड की आंख में यह जोड़ी क्या कमाल दिखा पाती है।  
 

Related Posts