दांतों से नाखून काटने की आदत पड सकती है भारी
-साइड की स्कीन कटने से हो गया इंफेक्शन, पडे जान के लाले
दांतो से नाखून काटने की आदत आपको कभी भी भारी पड सकती है। इस आदत की वजह से आपको जान के लाले भी पड सकते हैं, क्योंकि इससे आपको इंफेक्शन भी हो सकता है। ब्रिटेन निवासी 28 साल के ल्यूक हैनोमन दो बच्चों के पिता हैं। लेकिन दांत से अपने नाखून काटने की आदत की वजह से वह मौत के करीब पहुंच गए थे। वह हमेशा की तरह दांतों से नाखून काट रहे थे। लेकिन एक बार गलती से नाखून के साइड की स्किन दांत से कट गई और उसके बाद से उन्हें अजीब महसूस होने लगा। उन्हें पता नहीं था कि इस आदत की वजह से उनकी जान खतरे में पड़ जाएगी। साल 2016 की एक स्टडी का दावा था कि बच्चों में नाखून चबाने की आदत में कोई बुराई नहीं, क्योंकि यह उनके एलर्जी के जोखिम को कम करती है। लेकिन इसके विपरीत दो बच्चों के पिता को इस आदत के कारण जानलेवा संक्रमण हो गया। ल्यूक यह तो जानते थे कि यह आदत अच्छी नहीं है। लेकिन वह यह नहीं जानते थे कि यह आदत उनकी लगभग जान ही ले लेगी। ल्यूक ने जब नाखून की बजाए उसके साइड की स्किन गलती से काट ली तो उसे यह कोई बड़ी बात नहीं लगी। लेकिन उस दिन के बाद से उस सप्ताह में उसे फ्लू जैसे लक्षण महसूस हुए जिसमें ठंडा पसीना आना, कंपकंपी और बुखार शामिल था। उसकी अंगुली सूज गई थी। उसे लगा कि वीकेंड में आराम कर लेंगे, तो ठीक हो जाएगा। लेकिन चीजें बिगड़ती गईं। एक रात ल्यूक दो बजे तक नहीं सो पाया। अगले दिन उसने अपनी मां से कहा कि उसे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है और मां ने तब नेशनल हेल्थ सर्विस हेल्पलाइन पर कॉल किया और ऑपरेटर को बेटे के यह सब लक्षण बताए। ऑपरेटर ने ल्यूक को तुरंत अस्पताल लाने की सलाह दी। ल्यूक के शरीर पर लाल रंग की लाइनें भी बन गई थीं और उसका बॉडी टेम्परेचर हाई था। ल्यूक चार दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा, जहां उसका इलाज चला। नाखून के पास की त्वचा दांत से कट जाने से इंफेक्शन हो गया था। समय पर इलाज मिल जाने से मौत से लड़कर ल्यूक बाहर निकले और अब इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। उन्हें जो बीमारी हुई थी, उसका नाम सेप्सिस है। यह एक खतरनाक बीमारी है, जो बॉडी में किसी इन्फेक्शन की वजह से होती है। यह किडनी इन्फेक्शन की वजह से भी हो सकती है तो किसी सिंपल कट या खरोंच की वजह से हुए इन्फेक्शन के कारण भी। इसका शुरू में ही ट्रीटमेंट कर लिया जाए तो बीमारी को सीरियस होने से रोका जा सकता है। बीमारी के सीरियस होने पर इससे मरीज की मौत तक हो सकती है।
आरोग्य
दांतों से नाखून काटने की आदत पड सकती है भारी