YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

निर्भया केस में दोषी पवन की नाबालिग होने वाली याचिका खारिज

निर्भया केस में दोषी पवन की नाबालिग होने वाली याचिका खारिज

निर्भया केस में दोषी पवन की नाबालिग होने वाली याचिका खारिज 
सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ ने खारिज की याचिका 
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को निर्भया केस में पवन गुप्ता की नाबालिग होने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि पवन ने याचिका दाखिल कर कहा था कि वह अपराध के समय नाबालिग था। जस्टिस भानुमति की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने पवन की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला दोपहर ढाई बजे तक के लिए सुरक्षित कर लिया है। पवन ने सुप्रीम कोर्ट को दी अर्जी में कहा कि वह दिल्ली हाईकोर्ट को भी यह बता चुका है, लेकिन हाईकोर्ट ने इस तथ्य को नजरअंदाज कर दिया। दिल्ली हाईकोर्ट ने 19 दिसंबर, 2019 की सुनवाई में दलील को खारिज कर पवन के वकील पर 25 हजार का जुर्माना लगाया था। पवन के वकील एपी सिंह ने शीर्ष अदालत में दलील दी कि दोषी पवन की जन्मतिथि 8 अक्टूबर, 1996 है। उन्होंने कहा, हमारे पास दस्तावेज हैं। पवन इस अपराध के समय नाबालिग था। पवन के वकील एपी सिंह ने गायत्री बाल स्कूल के सर्टिफिकेट का जिक्र कर कहा कि यह नया दस्तावेज है।
इसपर जस्टिस भानुमति ने पूछा कि आप जो दस्तावेज आज दे रहे हैं,वहां 2017 का है, जब कोर्ट ने आपको सजा सुना दी थी। इसपर एपी सिंह ने कहा कि इस मामले में एक बड़ी साजिश हुई है। दिल्ली पुलिस ने जानबूझकर पवन की उम्र संबंधी दस्तावेजों की जानकारी छिपाई है। बेंच ने फिर पूछा कि पुनर्विचार याचिका में भी आपने इस मुद्दे को उठाया था, फिर आप इस मुद्दे को अब क्यों उठा रहे हैं? कोर्ट ने कहा कि आप ट्रायल कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे को उठा चुके हैं, कितनी बार आप यही मुद्दा उठाएंगे? 
बता दे कि 16 दिसंबर, 2012 को एक साइकोथेरपी इंटर्न निर्भया के साथ हुई जघन्य वारदात में शामिल छह दोषियों में एक को घटना के वक्त नाबालिग होने का फायदा मिल चुका है। वह महज तीन साल की सजा काटकर जेल से निकल चुका है। जबकि एक दोषी राम सिंह ने जेल में ही आत्महत्या कर ली थी। शेष चार दोषियों, मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय ठाकुर और पवन गुप्ता को फांसी पर लटकाने के लिए 1 फरवरी का डेथ वॉरंट जारी हुआ है।
पटिलाया हाउस कोर्ट से दुबारा जारी डेथ वॉरंट में फांसी का समय सुबह 6 बजे तय किया गया है।इसके पहले 22 जनवरी का डेथ वॉरंट जारी हुआ था, तभी दोषी मुकेश ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल कर दी थी। हालांकि, जब तिहाड़ जेल अधिकारियों ने कोर्ट को सूचना दी कि मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी। तब कोर्ट ने 1 फरवरी का नया डेथ वॉरंट जारी किया। इसी क्रम में पवन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर निर्भया से दरिंदगी के वक्त खुद के नाबालिग होने की गुहार लगाया। वहीं, पवन, विनय और अक्षय के पास अभी दया याचिका दाखिल करने का भी विकल्प बचा है। 

Related Posts