बॉलीवुड अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी को लेकर विदेश जो खबर आ रही है वह अच्छी नहीं कही जा सकती है। दरअसल बताया जा रहा है कि अमेरिका में तनीषा को नस्लवाद का शिकार होना पड़ा है। बताया जाता है कि तनीषा न्यूयॉर्क में सीआरवाय अमेरिका चैरिटी गाला में हिस्सा लेने पहुंची थीं। इसके लिए तनीषा जहां रुकी थीं वह यह घटना घट गई जिसे लेकर वो काफी आहत महसूस कर रही हैं। दरअसल तनीषा का आरोप है कि उन्हें न्यूयॉर्क के द जेने होटल में नस्लीय भेदभाव का शिकार होना पड़ा है। इस होटल में वो ठहरी हुई थीं। यहां आपको बतला दें कि इस संबंध में तनीषा ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया और कहा कि 'जब वो होटल के अंदर क्लब में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं, उसी दौरान होटल के कर्मचारियों में से एक ने उन पर असंवेदनशील टिप्पणी कर दी। होटल का वह कर्मचारी बहुत रूड था। उसने उनके साथ बदतमीजी की।' बकौल तनीषा, 'उसने मुझ पर जो टिप्पणी की वो भद्दी और अपमानजनक थी।' तनीषा बताती हैं कि होटल का वह कर्मचारी कह रहा था कि हम लोग इंग्लिश नहीं बोल सकते हैं। इस तरह अमेरिका में नस्लवाद का सामना करना तनीषा को दु:खद और आहत करने वाला लगा है। उनका कहना था कि इससे पहले उन्होंने कभी भी इस तरह की सेचुएशन का सामना नहीं किया। इस संबंध में तनीषा का कहना था कि उन्होंने होटल मैनेजर से भी इस संबंध में संपर्क किया लेकिन उन्होंने भी कोई सहयोग नहीं किया। कुल मिलाकर होटल प्रबंधकों ने भी उनकी मदद नहीं की और इस तरह से उन्हें आहत होना पड़ा। यहां आपको बतला दें कि अभिनेत्री तनीषा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने उस समय के वीडियो को भी साझा किया था। वैसे आपको बतला दें कि यह पहला अवसर नहीं है जबकि भारतीय कलाकार को अमेरिका में नस्लीय भेदभाव का शिकार होना पड़ा हो। चूंकि तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड की मशहूर नमकीन अदाकारा काजोल की छोटी बहन हैं और अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री तनुजा की बेटी हैं अत: मामला गंभीर हो गया है। तनीषा के फैंस ने इस घटना पर दु:ख जाहिर करते हुए नस्लवाद के खिलाफ आवाज भी बुलंद की है।
स्पोर्ट्स
अमेरिका में नस्लीय भेदभाव से तनीषा हुईं आहत