YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मुंबई में 88 साल बाद सड़क पर फिर उतरेगा घुड़सवार दस्ता, बढ़ेगी मुंबई की हिफाजत - गणतंत्र दिवस परेड में भी होगा शामिल

मुंबई में 88 साल बाद सड़क पर फिर उतरेगा घुड़सवार दस्ता, बढ़ेगी मुंबई की हिफाजत - गणतंत्र दिवस परेड में भी होगा शामिल

 मुंबई में 88 साल बाद सड़क पर फिर उतरेगा घुड़सवार दस्ता, बढ़ेगी मुंबई की हिफाजत
- गणतंत्र दिवस परेड में भी होगा शामिल

 आजादी से पहले मुंबई की गलियों की पेट्रोलिंग घुड़सवार टीम करती थी. मगर 1932 में वाहनों की भीड़ के चलते घोड़े पर सवार होकर पेट्रोलिंग की व्यवस्था को हटा दिया गया. अब आजादी के बाद पहली बार मुंबई की पुलिस घोड़ों पर निगरानी करती नजर आएगी. जी हां, 88 सालों बाद एक बार फिर मुंबई की सुरक्षा बेहतर करने के लिए घुड़सवार टीम मुंबई की गलियों की पेट्रोलिंग करेगी. दरअसल मुंबई को घुड़सवार पुलिस यूनिट मिलने जा रही है. ट्रैफिक कंट्रोल करने से लेकर अपराध पर लगाम लगाने में इसका इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसा आजादी के बाद पहली बार हो रहा है जब घुड़सवार पुलिस के हवाले मुंबई की गलियां और सड़कें होंगी. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने  ने कहा कि वर्तमान में 13 घोड़ों की खरीदारी हो चुकी है. बाकी बचे घोड़ों को अगले छह महीने में खरीद कर यूनिट में शामिल कर लिया जाएगा. 30 घोड़े, एक सब इंस्पेक्टर, एक असिस्टेंट इंस्पेक्टर और चार हवालदार के अलावा 32 कांस्टेबल यूनिट में शामिल होंगे. घोड़ों को रखने के लिए अंधेरी इलाके में ढाई एकड़ पर अस्तबल का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें स्वीमिंग पूल, राइडिंग क्लब, ट्रेनर रूम होंगे. शिवाजी पार्क में गणतंत्र दिवस की परेड के बाद घोड़ों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाएगा. घुड़सवार पुलिस प्रणाली व्यवस्था का कई मौकों पर इस्तेमाल किया जाएगा. भीड़ नियंत्रित करने, त्यौहारों में शांति बनाए रखने, विरोध प्रदर्शनों के दौरान, समुद्र के किनारों पर घोड़े पर सवार पुलिसकर्मी नजर आएंगे. इसके बाद नागपुर और पुणे जैसे शहरों में सुरक्षा के लिए घुड़सवार पुलिस प्रणाली की व्यवस्था को दोहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास आधुनिक जीप और मोटरगाड़ी होते हुए भी इसकी जरुरत महसूस की जा रही थी. 

Related Posts