YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मोदी के दौरे से पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प

मोदी के दौरे से पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प

बंगाल में पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर शहर में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली के आयोजन स्थल के समीप कथित तौर पर पोस्टर हटाने को लेकर झड़प हो गई। भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने बताया कि शुक्रवार रात को हुई घटना में पार्टी के कार्यकर्ता घायल हो गए। 
बसु ने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाया और प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाले पोस्टर और प्लेकार्ड फाड़ डाले। मोदी का आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमारे पोस्टर हटा दिए और तृणमूल कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें चिपका दी। हमारे कार्यकर्ताओं से भी बदसलूकी की गई। वहीं स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि भाजपा ने ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पोस्टरों पर काली स्याही पोत दी। दोनों पाटियों ने दावा किया कि घटना में उनके कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उस शिकायतें मिली है और वह मामले की छानबीन कर रही है।

Related Posts