तब्बू को कॉमेडी में फिर से हाथ आजमाना चाहिए
फिल्म निर्देशक नितिन कक्कड़ अपनी आगामी फिल्म 'जवानी जानेमन' की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में उनका कहना है कि फिल्म की अभिनेत्री तब्बू बुद्धिमान हैं और उनकी हाजिर जवाबी लाजवाब है, जिसे सही तरीके से कभी पेश नहीं किया गया। नितिन ने कहा कि हमने उन्हें ज्यादातर गंभीर और संजीदे किरदार में देखा है। लेकिन अभिनेत्री को अपनी क्षमता के अनुसार फिल्मों में और अधिक कॉमेडी में हाथ आजमाना चाहिए, क्योंकि वास्तविक जीवन में वह बुद्धिमान हैं और हाजिर जवाबी हैं। हमारे सिनेमा में तब्बू के इस पहलु को कभी नहीं पेश किया गया।" फिल्मकार ने आगे कहा, "तब्बू में सच में कई खूबियां और अभिनय है, जिसे दुनिया को दिखाया जा सकता है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
तब्बू को कॉमेडी में फिर से हाथ आजमाना चाहिए