मल्लिका शेरावत की फिटनेस और ब्यूटी से लोग हुए दीवाने
बॉलिवुड अदाकारा मल्लिका शेरावत ने अपने हॉटनेस, ऐक्टिंग और डांस को लाइव बनाने में बॉडी और फिटनेस ने लोगों को दिवाना कर रखा है। बता दें कि पहले मल्लिका हर किसी के लिए एक फिटनेस इंस्पिरेशन थीं। हालांकि उन्होंने अपनी इस फिटनेस को आज भी ऐसे ही बना रखा है। बता दें कि हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें योग के प्रति उनका प्यार देखा जा सकता है। मल्लिका शेरावत ने कहा कि वे अपनी फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए कुछ प्रॉप्स के साथ योग करना पसंद करती हैं। इससे पहले भी मल्लिका योग के अलग-अलग आसन करते हुए अपनी फोटोज और विडियोज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं। बता दें कि हाल ही के विडियो में मल्लिका अपनी योग टीचर ज्योति के साथ मिलकर बैकबेंड्स की प्रैक्टिस कर रही हैं। इससे पहले उत्तासन करते हुए उन्होंने अपनी एक विडियो शेयर की थी और लिखा था कि वे फॉरवर्ड बेंडिंग की प्रेक्टिस कर रही हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
मल्लिका शेरावत की फिटनेस और ब्यूटी से लोग हुए दीवाने