गुल पनाग बोली वीरांगनाओं पर बनें ज्यादा फिल्में
वेब सीरीज 'रंगबाज फिर से' में हाल ही में नजर आने वाली अभिनेत्री गुल पनाग का कहना है कि लेखकों और फिल्मकारों को वीरांगनाओं पर अधिक से अधिक कहानियां लिखनी और बनानी चाहिए, क्योंकि समाज में ऐसी महिलाओं पर कई सारी कहानियां हैं। गुल ने यह भी कहा कि इस कदम का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। गुल ने कहा, "महिलाओं की ऐसी कई सारी कहानियां हैं, जिनके बारे में बताया जाना आवश्यक है, क्योंकि संसार में नायक कई हैं। मैं प्रतीकात्मक रूप से महसूस करती हूं कि एक राष्ट्र के रूप में और राष्ट्र के समग्र विकास के इस दौर में हमें वीरांगनाओं की और अधिक कहानियां सामने लाई जानी चाहिए, क्योंकि ऐसी कहानियां पर्याप्त मात्रा में हैं और ऐसी वीरांगनाएं भी कई हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हम जिस तरह के नायकों का निर्माण करेंगे और उसका प्रभाव हमारे समाज पर पड़ेगा।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
गुल पनाग बोली वीरांगनाओं पर बनें ज्यादा फिल्में