काम कर समय ज्यादा खुश होती है रसिका
अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन के जश्न से पहले काम को तवज्जो दिया और इसका उन्हें कोई फर्क भी नहीं पड़ता है क्योंकि वह सबसे ज्यादा खुश तभी होती हैं जब वह काम कर रही होती हैं। रसिका ने 'दिल्ली क्राइम' के दूसरे सीजन पर काम करना शुरू कर दिया है। रसिका ने कहा "मैं सबसे ज्यादा खुश तब हूं जब मैं काम कर रही होती हूं। मैं वह कर रही हूं जो मुझे सबसे अधिक पसंद है और अपने जन्मदिन को मनाने का इससे बेहतर कोई और तरीका नहीं है। 'दिल्ली क्राइम' एक परियोजना है जो कई मायनों में खास है। मैं इस बात से वाकई में बेहद खुश हूं कि अपने जन्मदिन के तुरंत बाद मैं दूसरे सीजन की शुरुआत कर रही हूं।" 'आउट ऑफ लव' की यह अभिनेत्री 'लूटकेस', 'ए सूटेबल बॉय' और ' मिर्जापुर 2' जैसी परियोजनाओं के साथ रोमांचक और भिन्न किरदारों में वापस आने का भी वायदा करती हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
काम कर समय ज्यादा खुश होती है रसिका