वीर सिंह का सारा और कार्तिक को मिलवाने में बड़ा हाथ
बॉलिवुड ऐक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को मिलवाने में रणवीर सिंह का सबसे बड़ा हाथ है। दरअसल एक विडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें रणवीर कार्तिक और सारा को एक-दूसरे से मिलवा रहे थे, उससे कयास लगाए जाने लगे कि वह उनकी सेटिंग करा रहे हैं। इसके बाद सारा ने भी करण जौहर के चैट शो "कॉफी विद करण" में कहा था कि उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश है, तभी से उनका नाम कार्तिक के साथ जोड़ा जाने लगा था और वह लाइमलाइट में आ गई थीं। बता दें कि हाल ही में जब कार्तिक उनकी सारा के साथ पहली मुलाकात और उसमें रणवीर के रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "रणवीर ने बहुत अच्छे से दोस्ती करवाई थी। वह खुद भी काफी जिंदादिल हैं तो इसलिए जिस तरीके से उन्होंने हम दोनों को मिलवाया था उसकी वजह से काफी मीम्स भी बने थे। मैं बहुत खुश हूं कि रणवीर ने हमे मिलवाया और हमारे रिश्ते के लिए एक मीडिएटर बने।" बता दें कि अब कार्तिक और सारा इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म "लव आज कल" में नजर आएंगे, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वहीं जब कार्तिक और सारा से उनके कथित रोमांस के बारे में पूछा गया तो कार्तिक ने कहा, "मुझे सारा पर उसी वक्त से क्रश हो गया था जब उन्होंने नैशनल टेलिविजन पर खुलकर कहा था कि उन्हें मुझे पर क्रश रहा है। तब से मुझे शर्म आने लगी। मुझे नहीं पता कि क्या कहूं, आप ही बताएं मैं क्या कहूं? उन्होंने तो सीधा बोल दिया लेकिन मैं फंस गया।" वहीं वर्कफ्रंट पर "लव आज कल" के ट्रेलर में कार्तिक और सारा की केमिस्ट्री की तो यह दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
रणवीर सिंह का सारा और कार्तिक को मिलवाने में बड़ा हाथ