फिल्म "लव आज कल" का ट्रेलर हुआ रिलीज
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म "लव आज कल" का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म में कार्तिक और सारा काफी बोल्ड किरदार में हैं, जो नए जमाने के प्यार और रिश्तों की बानगी पेश कर रहे हैं। लेकिन इस तमाम चमक-दमक के बीच एक सीधी-सादी लड़की आरुषि शर्मा भी नजर आई हैं। बता दें कि आरुषि फिल्म में कार्तिक की "लेडी लव" बनी हैं। करीब 3 मिनट के ट्रेलर में आरुषि ऐसी ताजगी का एहसास करवाती हैं, जो सिनेमाई फैंस को सुकून देने वाला है। बता दें कि फिल्म दो दौर की प्रेम कहानी 1990 और 2020 पर आधारित है। इसमें एक बीते हुए कल का प्यार है और दूसरा आज का। आरुषि फिल्म में उसी बीते हुए कल वाली प्रेमिका है। वह फिल्म में स्कूल स्टूडेंट के रूप में भी नजर आ रही हैं। बच्चों का बचपन छीनकर स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई और अनुशासन को खत्म करना ही इन फिल्मी लोगों का मिशन है। बता दें कि फिल्म में आरुषि के किरदार का नाम "लीना" है। वह फिल्म में 90 के दशक की प्रेम कहानी का सबसे प्रमुख हिस्सा हैं। कार्तिक के किरदार का नाम "वीर" है, जबकि सारा "जोया" का रोल प्ले कर रही हैं। आरुषि नई हैं, लेकिन फिल्म की कहानी 11 साल पहले आई "लव आज कल" के जैसी ही लग रही है। बता दें कि 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म में सारा के पापा सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रिलीज होते-होते दोनों ही प्लेटफॉर्म पर आरुषि आगे जरूर बढेंगी। फिलहाल आरुषि को ज्यादा लाइमलाइट नहीं दी जा रही है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
फिल्म "लव आज कल" का ट्रेलर हुआ रिलीज