YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

केजरीवाल के मुकाबले नई दिल्ली सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने उतारे कमजोर प्रत्याशी

 केजरीवाल के मुकाबले नई दिल्ली सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने उतारे कमजोर प्रत्याशी

केजरीवाल के मुकाबले नई दिल्ली सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने उतारे कमजोर प्रत्याशी
-भाजपा ने सुनील यादव तो कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल होंगे उम्मीदवार
राजधानी की सबसे चर्चित और विशेष माने जाने वाली नई दिल्ली सीट पर काफी सस्पेंस के बाद अंतत: भाजपा और कांग्रेस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने चौंकाते हुए जहां इस सीट से सुनील यादव को उतारा है, वहीं कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है। माना जा रहा था कि दोनों पार्टियां केजरीवाल को घेरने के लिए कोई सरप्राइज दे सकती हैं, लेकिन यहां अपेक्षाकृत कमजोर उम्मीदवार उतारा गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा की सूची पर तंज भी कसा है और कहा कि भगवा दल ने पहले ही समर्पण कर दिया है। नई दिल्ली की 88,225 मतदाताओं वाली हाईप्रोफाइल सीट पर केजरीवाल की पकड़ जीत का अंतर 2015 में 2013 के मुकाबले और बढ़ गया था। ज्ञात हो कि केजरीवाल ने 2013 में नई दिल्ली सीट पर शीला को हराकर ही राजनीति में धमाकेदार अंदाज में अपनी पारी शुरू की थी। 2015 के चुनाव में केजरीवाल ने कांग्रेस की कद्दावर नेता किरण वालिया को बड़े अंतर से हराया था। माना जा रहा था कि भाजपा और कांग्रेस इस सीट पर किसी कद्दावर उम्मीदवार को टिकट दे सकते हैं। भाजपा के सूत्रों के जरिए पिछले दिनों कुमार विश्वास से लेकर सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी तक के नाम संभावित उम्मीदवारों के तौर पर चर्चा में थे। वहीं, कांग्रेस पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटी लतिका को उतारने पर विचार कर रही थी, लेकिन दोनों दलों ने अपेक्षाकृत कमजोर उम्मीदवार को यहां से उतारा है।
भाजपा अब तक 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। सोमवार देर रात भाजपा ने 10 और उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की। इस सूची पर सौरभ भारद्वाज ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, 'भाजपा उम्मीदवारों की सूची देखते हुए और सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार को देखकर ऐसा लग रहा है कि भाजपा ने पहले ही समर्पण कर दिया है। नई दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीट से कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है। सभरवाल करीब चार दशक से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपना राजनीतिक करियर एनएसयूआई से शुरू किया था। सभरवाल के बारे में दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में कहा जाता है कि वे अजय माकन के विरोधी रहे हैं।
भाजपा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली बीवाईजेएम के प्रेजिडेंट रहे सुनील यादव पर भरोसा जताया है। यादव लंबे समय से भाजपा से जुड़े हैं और दिल्ली बीवाईजेएम  प्रेजिडेंट बनने से पहले भी कई जिम्मेदारी निभा चुके हैं। ट्विटर पर काफी सक्रिय रहनेवाले यादव अक्सर ही आम आदमी पार्टी की सरकार की आलोचना करते नजर आते हैं। दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन है। चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को होगा और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जोरदार रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। हालांकि, समय बीत जाने के कारण वह सोमवार को पर्चा दाखिल नहीं कर सके थे। केजरीवाल आज परिवार और पार्टी नेताओं के साथ पर्चा भरेंगे। 

Related Posts