YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

जेएनयू के छात्रों की मूल मांग मान ली गई, कुलपति को हटाने का कोई तुक नहीं: निशंक

जेएनयू के छात्रों की मूल मांग मान ली गई, कुलपति को हटाने का कोई तुक नहीं: निशंक

जेएनयू के छात्रों की मूल मांग मान ली गई, कुलपति को हटाने का कोई तुक नहीं: निशंक
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों की मूल मांग मान ली गई है और अब कुलपति एम जगदीश कुमार को हटाने की मांग उचित नहीं है। पोखरियाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थिति अब सामान्य हो रही है। उन्होंने कहा जेएनयू के करीब 80 प्रतिशत छात्रों ने अगले सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करा लिया है। किसी को भी उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए, जो पढ़ना चाहते हैं। अगर हमारे विश्वविद्यालय को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्टता हासिल करनी है तो इन मुद्दों से ऊपर उठना होगा। उन्होंने कहा छात्रावास की फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों की मूल मांग मान ली गई है। जेएनयू कुलपति को हटाने की मांग अब उचित नहीं है, किसी को भी हटाना कोई समाधान नहीं है। पोखरियाल ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का उद्देश्य किसी की नागरिकता छीनना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे लोगों की बातों में न आने की अपील की।

Related Posts