YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आस्ट्रेलियाई ओपन : नडाल दूसरे दौर में पहुंचे, शारापोवा बाहर 

आस्ट्रेलियाई ओपन : नडाल दूसरे दौर में पहुंचे, शारापोवा बाहर 

आस्ट्रेलियाई ओपन : नडाल दूसरे दौर में पहुंचे, शारापोवा बाहर 
स्पेन के टेनिस स्टार रफेल नडाल जीत के साथ ही आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं, वहीं विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मारिया शारापोवा हार के साथ ही बाहर हो गयी हैं। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नडाल ने बोलिविया के हुजो डेलियेन को आसानी से 6-2, 6-3, 6-0 से हराया। नडाल की नजरें अब यहां जीत के साथ ही अपना 20 वां ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल करना है। अब नडाल का सामना अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस या पुर्तगाल के जोओ साउसा के बीच विजेता खिलाड़ी से होगा। 
वहीं महिला एकल में रुस की मारिया शारापोवा को करारा झटका लगा है। शारापोवा पहले दौर में सीधे सेटों में हार के साथ ही बाहर हो गयी है।  पूर्व नंबर एक खिलाड़ी शारापोवा को क्रोएशिया की डोन्ना वेकिच ने 6-3, 6-4 से हराया। शारापोवा को यहां वाइल्डकार्ड मिला था। शारापोव प्रतिबंधित दवा के सेवन के आरोप में लगे प्रतिबंध से लौटने के बाद फार्म और फिटनेस के लिये संघर्ष करती रही हैं। पिछले साल कंधे की चोट के कारण वह अधिकतर टूर्नामेंट नहीं खेल सकी थी। शारापोवा ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में हारने के बाद वह नहीं जानती कि अगले साल वापसी कर पाएगी या नहीं। अभी से एक साल बाद तक का कार्यक्रम वह तय नहीं कर सकती। 

Related Posts