YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

भाजपा से टिकट मिलते ही तेजिंदर बग्गा बोले- केजरीवाल डरे हुए, भाजपा जीतेगी 50 सीट

भाजपा से टिकट मिलते ही तेजिंदर बग्गा बोले- केजरीवाल डरे हुए, भाजपा जीतेगी 50 सीट

भाजपा से टिकट मिलते ही तेजिंदर बग्गा बोले- केजरीवाल डरे हुए, भाजपा जीतेगी 50 सीट

 दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरिनगर सीट से टिकट मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बड़ी जीत का दावा किया है। तेजिंदर बग्गा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में ५० से अधिक सीटें जीतेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है और कहा है कि वो बीजेपी से डर रहे हैं। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि बीते दिनों जो दिल्ली परिवहन के दफ्तर में आग लगी थी, वह कागजात जलाने के लिए लगाई गई थी। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी इस बार ५० से अधिक सीटें जीतेगी, इसी वजह से अरविंद केजरीवाल डरे हुए हैं। इसी वजह चुनाव से १५ दिन पहले से दिल्ली परिवहन के दफ्तर में आग लगी और कागजातों को जलाया गया। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को भाजपा ने दिल्ली की हरिनगर सीट से टिकट दिया है। बग्गा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और कई बार पार्टी विरोधियों के खिलाफ कैंपेन की अगुवाई करते हैं। हाल ही में जब दीपिका पादुकोण JNU गई थीं तो उन्होंने ही छपाक के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया। बीते दिनों जब बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी, तब ट्विटर पर तेजिंदर बग्गा को ट्रोल किया गया था। लेकिन दूसरी लिस्ट में पार्टी की ओर से उन्हें लिस्ट में शामिल किया गया। सोमवार देर रात को ही टिकट का ऐलान करने के बाद तेजिंदर बग्गा की ओर से कैंपेन शुरू कर दिया गया और उन्होंने एक रैप ट्वीट किया है। चुनावी हलचल के बीच दिल्ली में बयानबाजी जारी है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि एक तरफ और दूसरी ओर स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ़्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता है। अरविंद केजरीवाल मंगलवार को ही अपना नामांकन करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में ८ फरवरी को चुनाव के लिए मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
 

Related Posts