खिलाड़ी के नाम से जाने जाने वाले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर आग से खेलते नजर आएंगे। टीवी शो खतरों के खिलाड़ी के नौवें सीजन के ग्रांड फिनाले में अक्षय कुमार आग के साथ स्टंट करेंगे। इसके पहले भी अक्षय कई फिल्मों और कार्यक्रम में स्टंट सीन कर चुके हैं। अक्षय ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि यह केसरी का सुलगता हुआ हफ्ता है। रोहित शेट्टी के साथ खतरों के खिलाड़ी की समाप्ति जरूर देखिए। इसके अलावा अक्षय ने सबसे अखिर में लिखा कि मेरी बीवी को मत बताना। वहीं तस्वीर में शो के होस्ट और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी नजर आ रहे हैं और आग से जलता हुआ ट्रक नजर आ रहा है जिसका फिल्म अभिनेता पीछा कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने एक कार्यक्रम में अपने कपड़ों में आग लगाकर रैंप वॉक किया था। इस स्टंट के बाद उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट कर कहा था कि जब मुझे पता चला कि अक्षय ने खुद के कपड़े में आग लगाने का फैसला किया है। इस पर उन्होंंने कहा था कि अगर अभी बच गए तो। घर आओ मैं आपको मार डालूंगी। ईश्वर मेरी मदद करे। बताते चलें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है।