संजय दत्त को नाज है अपने बेटे शहरान पर
अभिनेता संजय दत्त को अपने बेटे शहरान पर गर्व है क्योंकि काफी दिनों से कड़ी अभ्यास करने के बाद आखिरकार उन्होंने सफलतापूर्वक फुल-स्प्लिट कर लिया है। संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर अपने नौ साल के बेटे को 'लिटिल कराटे किड' कहते हुए उनकी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह फुल स्प्लिट करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "काफी दिनों के अभ्यास के बाद उसने आखिरकार सफलतापूर्वक 'फुल स्प्लिट' कर लिया है! मेरा लिटिल कराटे किड।" संजय की पत्नी मान्यता ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है, "माई बॉय।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
संजय दत्त को नाज है अपने बेटे शहरान पर