बतौर प्रड्यूसर दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म छपाक की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी। इस वक्त दीपिका अपने लीड रोल की तैयारी में जुटी हुईं हैं। इस फिल्म में वह रीयल लाइफ एसिट अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल प्ले कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने इसके लिए काफी ऑनलाइन रिसर्च की और सीखा कि एसिड अटैक सर्वाइवर्स किस तरह से प्रभावित होते हैं। उन्होंने हर इंटरनेट पर मौजूद लक्ष्मी का हर विडियो और हर फोटो देखा है ताकि वह किरदार बखूबी निभा सकें। खबरों के अनुसार लक्ष्मी पूरा सहयोग कर रही हैं और ऐसी बातें सामने ला रही हैं जो अभी तक पब्लिक को भी नहीं पता। इसके साथ ही मेकर्स ने दीपिका को डीवीडी और पेन ड्राइव्स दी हैं जिनमें 10 सर्वाइवर्स की डिटेल है। फिल्म को राजी डायरेक्टर मेघना गुलजार बना रही हैं फिल्म में विक्रांत मैसी दीपिका पादुकोण के ऑपोजिट रहेंगे।