'तान्हाजी' ने कमाए 100 करोड़ से ज्यादा
फिल्म मराठा योद्धा तान्हाजी मालसुरे पर है बनी
मुंबई (ईएमएस)। अभिनेता अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' अपने पहले ही हफ्ते में फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। अजय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर, ल्यूक केनी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।यह फिल्म मराठा योद्धा तान्हाजी मालसुरे पर बनी है। पहले हफ्ते के बाद दूसरे हफ्ते भी फिल्म की जोरदार कमाई जारी है और इसने दूसरे शुक्रवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक फिल्म ने कुल 125.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बता दें कि पहले 7 दिनों में फिल्म ने 116 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया था। यह अजय देवगन की 11वीं ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनस किया है। जब तक वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और कंगना रनौत की 'पंगा' रिलीज नहीं होती तब तक फिल्म का बिजनस जारी रहने का अनुमान है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
फिल्म मराठा योद्धा तान्हाजी मालसुरे पर है बनी