YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

कार्तिक-सारा की फिल्म के रिएक्शन से लोग हुए कंफ्यूज

कार्तिक-सारा की फिल्म के रिएक्शन से लोग हुए कंफ्यूज

कार्तिक-सारा की फिल्म के रिएक्शन से लोग हुए कंफ्यूज
 बॉ‎लिवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने करण जौहर के शो पर कार्तिक आर्यन को डेट करने की इच्छा जताई थी। जब से ही लोग इस जोड़ी को साथ में देखने का इंतजार कर रहे थे। फैंस की मुराद को पूरा करने के लिए डायरेक्टर इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म "लव आज कल" का दूसरा पार्ट बनाने ऐलान किया और सारा-कार्तिक की जोड़ी को इस फिल्म में कास्ट किया है। ‎फिलहाल अब फिल्म "लव आज कल" का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में सबके फेवरेट सार्तिक यानी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन हैं, लेकिन लगता है कि लोगों को अब इनका साथ काम करना खास पसंद नहीं आ रहा है। बता दें ‎कि इस फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन रोमांस करते नजर आने वाले हैं। क्यों‎कि ये कहानी वीर और जोई की है, जो अपने करियर के साथ अपने रिश्ते को चलाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों का रोमांस और मुश्किलें देखने लायक हैं, लेकिन इस ट्रेलर की सबसे बड़ी दिक्कत है पुरानी लव आज कल और इस नई फिल्म का बिल्कुल हूबहू एक जैसा होना। बता दें ‎कि साल 2009 में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर लव आज कल आई थी। इसमें लोगों ने दो अलग-अलग समय की प्रेम कहानियों को देखा था। हालां‎कि अब उम्मीद जताई जा रही है ‎कि इम्तियाज अली नई स्टारकास्ट के साथ जनता को वही कहानी परोसने जा रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म के गाने में पहले वाली फिल्म से ही लिए गए हैं। ऐसे सोशल मीडिया पर लोग इस ट्रेलर को लेकर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं, जहां कुछ पुरानी कहानी को नए किरदारों संग देखने के लिए उत्सुक हैं। ले‎किन वहीं अन्य लोगों को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है।

Related Posts