बॉलिवुड के चॉकलेटी बॉय्ज की लिस्ट में शामिल शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर भी बहुत ऐक्टिव रहते हैं। वह कई बार अपनी बेटी मीशा के फोटोज पोस्ट करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने पहली बार अपने बेटे के साथ एक फोटो पोस्ट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसे लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया है। फोटो को लगभग 13 लाख लोगों ने लाइक किया है। फोटो में शाहिद ने अपने 6 महीने के बेटे जैन कपूर को गोद में उठा रखा है। इस फोटो में जैन के पैर शाहिद के कंधों पर हैं। शाहिद ने अपने बेटे के साथ पोस्ट किए फोटो के कैप्शन में लिखा है, द सन यानी कि सूरज। अपने पापा के प्यार के जवाब में जैन भी शाहिद को प्यारी निगाहों से देख रहे हैं। जैन ने अपने दोनों हाथ शाहिद कपूर के गालों पर लगाए हुए हैं। मालूम हो, शाहिद कपूर ने साल 2015 में अपनी कॉलेज की दोस्त मीरा राजपूत से शादी की थी। इसके बाद मीरा राजपूत ने 26 अगस्त 2016 को एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम मीशा रखा गया। मीशा नाम के पीछे का कारण शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के नाम का पहला अक्षर है। वहीं पिछले साल 5 सितंबर को शाहिद के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी जब मीरा राजपूत ने एक बेटे को जन्म दिया। बेटे का नाम जैन कपूर रखा गया। फिल्मी करियर की बात करें तो शाहिद की लास्ट फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू रिलीज हुई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। हांलाकि फिल्म पद्मावत में उनके रोल को लोगों ने काफी सराहा था।