YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 आस्ट्रेलिया और  बेल्जियम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा : रीड

 आस्ट्रेलिया और  बेल्जियम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा : रीड

 आस्ट्रेलिया और  बेल्जियम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा : रीड
भारतीय पुरूष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि आस्ट्रेलिया और  बेल्जियम के खिलाफ होने वाले एफआईएच प्रो लीग के मुकाबलों में उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। भारतीय टीम ने अब तक यहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए दुनिया की तीसरे नंबर की टीम नीदरलैंड को 5-2 से हराया है। इसके बाद दूसरे मैच में शूटआउट में 3-1 से जीत दर्ज की है। भारतीय टीम को अगले माह विश्व चैम्पियन बेल्जियम से खेलना है। रीड ने कहा कि दूसरे मैच में जीत के लिये संघर्ष करने के कारण हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। हम इसी कारण आक्रामक होकर वापसी करने में सफल रहे। अब हमें आमने सामने के मुकाबले में खेल के सभी कौशल आजमाने होंगे। इससे पेनल्टी कार्नर हासिल करने और उसे गोल में बदलने में सफलता मिलती है। वहीं ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने कहा कि कोच रीड के मार्गदर्शन में टीम बेहतर दिशा में जा रही है ओर सभी खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी ठीक से पूरी कर रहे हैं। आगामी ओलंपिक खेलों को देखते हुए प्रो लीग मुकाबले बेहद अहम हैं। इससे टीम को पता चलेगा कि उनकी ओलंपिक तैयारियां सही दिखा में हैं या नहीं

Related Posts