YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए डि कॉक बने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए डि कॉक बने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए डि कॉक बने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान
 
विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को इंग्लैंड के खिलाफ अगले माह चार फरवरी से होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड की टीम अगले माह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज कैसिगो रबाडा को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया है। चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा कि डु प्लेसिस को शामिल नहीं किये जाने से यह नहीं माना जाना चाहिये कि उनका एकदिवसीय करियर खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, ‘हमने डु प्लेसिस और रबाडा को इस सीरीज में आराम दिया है क्योंकि उन दोनों ने पिछले दिनों काफी क्रिकेट खेला है। एकदिवसीय मैचों के बाद होने वाली टी20 सीरीज के लिए अलग से टीम का चयन होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 और एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे।’
दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय टीम इस प्रकार है : क्विंटन डि कॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, ब्योर्न फोर्टुइन, बी. हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, सिसंडा मागला, जॉनमैन मलान, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी गिडी, तबरेज शम्सी, लूथो सिपामला, जॉन जान स्मट्स, वैन डर डुसेन, काइल वेरिन।

Related Posts