YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा न्यूजीलैंड में जीतना : हेसन बोल्ट और रोहित के बीच होगा मुकाबला  

भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा न्यूजीलैंड में जीतना : हेसन बोल्ट और रोहित के बीच होगा मुकाबला  

भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा न्यूजीलैंड में जीतना : हेसन
बोल्ट और रोहित के बीच होगा मुकाबला  

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने कहा है कि भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड में जीत दर्ज करना इतना आसान नहीं होगा। हेसन मानते हैं कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास काफी अच्छे बल्लेबाज ओर गेंदबाज हैं पर न्यूजीलैंड को घरेलू हालातों का लाभ मिलेगा। हेसन के अनुसार मेजबानों को घर में हराना बेहद कठिन है। यह बात आंकड़ों से भी जाहिर होती है। कीवी टीम अपने घरेलू मैदानों पर हमेशा से ही हावी रही है। इस दौरे में मेजबान टीम के प्रमुख गेंदबाज टेंट बोल्ट और भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। उन्होंने कहा, 'अगर थोड़ा भी स्विंग मिलता है तो एकदिवसीय में 'बोल्ट बनाम रोहित मुकाबला देखने को मिलेगा। उन्हें उम्मीद है कि चोट से वापसी करने वाले बोल्ट नई गेंद से सफल होंगे। इसके अलावा मेजबान टीम के बल्लेबाज बीच के ओवरों में स्पिनर कुलदीव यादव और यजुवेन्द्र चहल की गेंदों में पर किस तरह बल्लेबाजी करते हैं यह भी देखने वाली बात होगी।' विराट और मेजबान कप्तान केन विलियमसन की तुलना पर उन्होंने कहा, 'विराट शानदार खिलाड़ी हैं, पर न्यूजीलैंड में तेज गेंदबाजों को खेलना आसान नहीं होता है। विराट पहली 10-20 गेदों को किस तरह से खेलते हैं उस पर ही आधारित रहेगा कि वह क्या कर पाते हैं। वहीं दूसरी ओर, विलियमसन अपने घरेलू मैदान पर हमेशा से ही बेहतर प्रदर्शन करते आये हैं।

Related Posts