सैफ ने कहा अंग्रेजों से पहले भारत की अवधारणा थी ही नहीं, कंगना ने विरोध में दिए तर्क
सैफ अली खान ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि अंग्रेजों के भारत आने से पहले शायद कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया था ही नहीं। सैफ के इस बयान पर उनकी काफी आलोचना की जा रही है। उनके इस बयान पर कंगना ने भी प्रतिक्रिया की है। कंगना ने सैफ के बयान को पूरी तरह गलत बताया है। अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन के दौरान कंगना ने कहा, अगर सैफ के मुताबिक कोई 'भारत' था ही नहीं तो 'महाभारत' क्या था? और वेद व्यास ने क्या लिखा था?' कंगना ने कहा कुछ लोग अपने वही विचार रखते हैं, जो उन्हें सही लगते हैं। महाभारत में श्रीकृष्ण ने साफ तौर पर जिक्र किया है कि भारत उस समय भी मौजूद था। उन्होंने कहा कि पुराने दौर में भी अलग-अलग राजा एक समान पहचान के लिए लड़े हैं, जिसे 'भारत' कहा जाता था।
एक बार फिर 'पंगा' से सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने को तैयार कंगना ने कहा कुछ लोग अभी भी अलगाव की बात करते हैं, जो गलत है। उन्होंने कहा कि भारत का विभाजन एक ऐसी घटना थी, जो हुई बहुत पहले थी, लेकिन उसके प्रभावों को अभी तक महसूस किया जा सकता है। बहुत सारे लोग अब तक प्रताड़ित हो रहे हैं।
इस बीच बता दें कि अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' में कंगना एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभा रही हैं। अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कंगना के साथ रिचा चड्ढा, जस्सी गिल और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को प्रदर्शित की जाएगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सैफ ने कहा अंग्रेजों से पहले भारत की अवधारणा थी ही नहीं, कंगना ने विरोध में दिए तर्क