YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

केजरीवाल के पास 3.4 करोड़ की संपत्ति, पांच सालों में 1.3 करोड़ का इजाफा

केजरीवाल के पास 3.4 करोड़ की संपत्ति, पांच सालों में 1.3 करोड़ का इजाफा

केजरीवाल के पास 3.4 करोड़ की संपत्ति, पांच सालों में 1.3 करोड़ का इजाफा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास 3.4 करोड़ रुपए की संपत्ति है। सन 2015 से इसमें 1.3 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन में जो हलफनामा जमा किया उसके मुताबिक 2015 में उनकी कुल संपत्ति 2.1 करोड़ रुपए थी। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास 2015 में  15 लाख रुपए नकदी और सावधि जमा (एफडी) के रुप में थे, जो 2020 में बढ़कर 57 लाख रुपए हो गए। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लाभ (वीआरएस) के तौर पर सुनीता केजरीवाल को 32 लाख रुपए और एफडी मिले, बाकि उनका बचत धन है। मुख्यमंत्री के पास नकदी और एफडी 2015 में 2.26 लाख रुपए की थी, जो 2020 में बढ़कर 9.65 लाख हो गई। उनकी पत्नी की अचल संपत्ति के मूल्यांकन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि केजरीवाल की अचल संपत्ति 92 लाख रुपए से बढ़कर 177 लाख रुपए हो गई। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि 2015 में केजरीवाल की अचल संपत्ति के भावों में बढोतरी के कारण यह यह वृद्धि हुई है। 

Related Posts