युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत क्रिकेट और टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा अब लोकसभा चुनावों में दिल्ली के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। चुनाव आयोग ने ऋषभ के साथ ही मनिका को भी ब्रांड अंबेस्डर बनाया है। ये दोनों खिलाड़ी मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाएंगे। यह दोनों ही खिलाड़ी चुनाव आयोग द्वारा दी गई इस नई पारी में रेडियो और वीडियो के माध्यम से लोकसभा चनाव के दौरान जनता के बीच में जागरूकता फैलाएंगे। चुनाव आयोग ने यह फैसला इसलिए लिया ताकि मतदान केंद्र में अधिक से अधिक लोग मतदान करने के लिए पहुंचे।